
Tahelka news
हरिद्वार.. मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार आकांक्षा कोड़े की अध्यक्षता में जनपद के छह विकासखंडों के 30 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों के साथ स्वच्छता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें मुख्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई
बिंदु संख्या 1. यूजर चार्ज शत प्रतिशत परिवारों से कलेक्ट किया जाए।
2, प्रत्येक परिवार पर कूड़े का स्रोत पृथकीकरण किया जाए।
3. समस्त एडीओ पंचायत जिला कूड़ा एकत्रीकरण हेतु ग्राम पंचायत में स्थान चिन्हित करेंगे।
4. ग्राम पंचायत से जो भी शुल्क एकत्र हो उनके लिए ग्राम पंचायत द्वारा एक पृथक से ग्राम स्वच्छता निधि के नाम से खाता खोला जाए जिससे इसका लेखा-जोखा रखा जा सके।
5. प्रत्येक ग्राम पंचायत में एकत्र सूखे कूड़े को रोस्टर वाइज विकासखंड कार्यालय द्वारा कूड़ा वाहन से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक निरंतर कूड़ा पहुंचाया जाए।
6. सभी ग्राम पंचायत से आवाहन किया गया कि बेल्डा मॉडल के आधार पर स्वयं सहायता समूह के सहयोग से ग्राम पंचायत में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए प्रयास किया जाए।
आज की बैठक में के एन तिवारी परियोजना निदेशक/ प्रबंधक डीआरडीए,अतुल प्रताप सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी एएमए जिला पंचायत एवं समस्त विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी BMM एवं SBM के नोडल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन