तहलका न्यूज
रुड़की..2025, 84 यूके बीएन एनसीसी रुड़की के तत्वाधान में श्री सत्य नारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदूमपुर में विश्व पेपर बैग दिवस मनाया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने पेपर बैग एवं अन्य सजावट के सामान बनाए
विश्व पेपर बैग दिवस का उद्देश्य प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को कम करना है।
विश्व पेपर बैग दिवस हर साल 12 जुलाई को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पेपर बैग के उपयोग को बढ़ावा देना है, जो पर्यावरण के लिए एक बेहतर विकल्प है.
विश्व पेपर बैग दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक बैग के बजाय पेपर बैग के उपयोग के लाभों के बारे में शिक्षित करना है। प्लास्टिक बैग पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं, जबकि पेपर बैग बायोडिग्रेडेबल होते हैं और आसानी से रिसाइकिल किए जा सकते हैं.
इतिहास:
12 जुलाई को विश्व पेपर बैग दिवस के रूप में इसलिए चुना गया है क्योंकि इस दिन 1852 में फ्रांसिस वोल्से ने पहली पेपर बैग मशीन का आविष्कार किया था.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय आर्य जी एनसीसी अधिकारी श्री पंकज कुमार, श्रीमती उपासना जी, व मेनपाल जी, सुधीर जी उपस्थित रहे।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक