पहला कदम उठाते ही राज्य मंत्री धड़ाम राज्य मंत्री विनय रोहिला की प्रेस वार्ता का हुआ बहिष्कार
पत्रकार जगत के साथ राज्यमंत्री को वादाखिलाफी करना पड़ा भारी
लियाकत कुरैशी
रुड़की:-जानकारी हो कि त्रिवेंद्र सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहिला को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है जिसे लेकर 14 दिसंबर को 12:30 बजे राज्य मंत्री ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था लेकिन सभी एकत्रित पत्रकार मंत्री जी का इंतजार करते रहे और उक्त राज्यमंत्री अपने मंत्री पद के नशे में इतने चूर हो गए कि पत्रकारों को एक घंटा लेट इंतजार करना पड़ा जिस कारण पत्रकारों ने प्रेस वार्ता का बहिष्कार किया
पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप तोमर की अगुवाई में सभी पत्रकार प्रेस वार्ता रूम से चले गए हालांकि राज्य मंत्री के सहपाठियों ने पत्रकारों को मनाना भी चाहा लेकिन पत्रकार राज्य मंत्री की वादा खिलाफी से नाराज होकर चले गए सूत्रों का कहना है जब राज्यमंत्री पहली ही प्रेस वार्ता में पत्रकार जगत के साथ ऐसे इंतजार करवाते हैं तो आगे चलकर वे राज्य का क्या भला करेगे,,,

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा