शेर सिंह राणा ने सरकार से किया सवाल नियम जनता के लिये ?
राष्टवादी जन लोक पार्टी (सत्य) अन्य पार्टियों को देगी झटका–
लियाक़त कुरैशी
रुडकी:-राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) के संयोजक शेर सिंह राणा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की उत्तराखंड सरकार नियम सिर्फ जनता के लिए बनाती है

सरकारी नुमाइंदे खुद अमल नही करते कहा कि शादी पार्टी इत्यादि कार्यक्रम के लिए सिर्फ 50 व्यक्तियों की परमिसन देती है अपने किसी राजनैतिक कार्यक्रम मुख्यमंत्री, मंत्री हजारो की संख्या में भीड़ एकत्र कर कार्यक्रम करते है इनके लिए कोई नियम कायदे कानून नही है प्रसासन को इनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज करने चाहिए उन्होंने कहा कि जब 8 अगस्त को राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) के कार्यकर्ता बेरोजगारो की आवाज उठाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे तो पुलिस ने ये कहकर जाने से मना कर दिया था अधिक आदमी जिला अधिकारी को ज्ञापन नही दे सकते आने वाले 2022 के चुनाव में राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) उत्तराखंड पंजाब- उत्तरप्रदेश राज्यों में बेरोजगारी को लेकर चुनाव लड़ेगी ओर अन्य पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी तथा सभी फर्जी मुकदमो को वापस करेगी

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन