लियाकत
रुड़की,, सालियर बाईपास स्थित मनसा ग्लोबल स्कूल में तीजारती अखलाक शो आयोजन हुआ जिसे देखने के लिए विधायक वह प्रदेश स्तर के नेता तथा हजारों अतिथि पहुंचे और उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृति को सराहा झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने फराटेदार इंग्लिश बोलने वाले बच्चों की तारीफ की तीजारती अखलाक शो में पहुंचे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर ने कहां ऐसे स्कूलों का हर एक शहर में होना जरूरी है क्योंकि घर घर में हर एक बच्चा शिक्षित होगा तिजारती शो में पहुंचे अतिथियों ने कहा कि ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हराम हलाल की पहचान हो जाती है
मनसा ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक तबरेज आलम ने कहा स्कूल 2017 में मनसा ग्लोबल स्कूल की शुरुआत हुई थी मनसा ग्लोबल स्कूल में बच्चो को इंग्लिश साइंस जैसे विषयों की तालीम दी जाती है उन्होंने यह भी कहा मनसा ग्लोबल स्कूल में संस्कारित ज्ञान (अच्छे अखलाक)भी दिया जाता है मनसा ग्लोबल स्कूल में जिंदगी के आदाब भी सिखाए जाते हैं

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन