20 मई को दर्ज हुए अपराधिक मुकदमे का पुलिस ने किया खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार,एक योद्धा यूटिलिटी बरामद
झबरेडा,, 2 दिन पूर्व 20 मई को झबरेड़ा थाने में दर्ज हुए अपराधिक मुकदमे का पुलिस ने शीघ्र खुलासा कर दिया है झबरेड़ा पुलिस ने चोरी किया गया सामान के साथ एक योद्धा वहां भी बरामद किया है जिसमे आरोपी समान भरकर ले का रहे थे।
जानकारी देते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया एक व्यक्ति ने तहरीर मैं बताया कि बीती रात्रि को घर के बाहर से अज्ञात चोर लोहे के दो पल्ले (गेट)चुराकर ले गए हे पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों की छानबीन शुरू की। बताया कि कैमरे की शीशी फुटेज के आधार पर सनोवर पुत्र शहीद व अंकित निवासी रजापुर थाना फतेहपुर को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से लोहे के दो पल्ले तथा एक योद्धा यूटिलिटी वाहन भी बरामद किया।थानाध्यक्ष झबरेड़ा ने जानकारी दी की आरोपी अंकित के विरुद्ध उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनके विषय में जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक नवीन चौहान, हेड कांस्टेबल विकास, कॉन्स्टेबल कुवर, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल रणवीर शामिल रहे।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश