Tahelka news

www.tahelkanews.com

कच्ची शराब बनाने वाले माफिया फरार,, तलाश जारी,आबकारी टीम ने 5कुंतल किया लहन नष्ट,कच्ची शराब को लिया अपने कब्जे में,

Spread the love

 

लक्सर,,आबकारी टीम का शराब पकड़ अभियान लगातार जारी है लक्सर की आबकारी टीम ने 500kg लहन नष्ट करने के साथ 30 ltr कच्ची शराब भी अपने कब्जे में ली हे। जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की कच्ची शराब बनाने वाले माफिया के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा

मुखबिर की सूचना पर लक्सर की टीम ने पीतपुर से अवैध दारू बनाने वाले के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की और भट्टियों को तोड़ा गया बताया की सहदेवपुर,दरेडा,आदि गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी की शराब माफिया के खिलाफ अभियोग भी दर्ज किया गया फरार कच्ची शराब बनाने वाले माफिया की तलाश लगातार जारी है।किसी भी सूरत में बक्शे नही जाएंगे।

About The Author