लक्सर,,आबकारी टीम का शराब पकड़ अभियान लगातार जारी है लक्सर की आबकारी टीम ने 500kg लहन नष्ट करने के साथ 30 ltr कच्ची शराब भी अपने कब्जे में ली हे। जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की कच्ची शराब बनाने वाले माफिया के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा

मुखबिर की सूचना पर लक्सर की टीम ने पीतपुर से अवैध दारू बनाने वाले के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की और भट्टियों को तोड़ा गया बताया की सहदेवपुर,दरेडा,आदि गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी की शराब माफिया के खिलाफ अभियोग भी दर्ज किया गया फरार कच्ची शराब बनाने वाले माफिया की तलाश लगातार जारी है।किसी भी सूरत में बक्शे नही जाएंगे।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश