लक्सर,,आबकारी टीम का शराब पकड़ अभियान लगातार जारी है लक्सर की आबकारी टीम ने 500kg लहन नष्ट करने के साथ 30 ltr कच्ची शराब भी अपने कब्जे में ली हे। जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की कच्ची शराब बनाने वाले माफिया के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा

मुखबिर की सूचना पर लक्सर की टीम ने पीतपुर से अवैध दारू बनाने वाले के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की और भट्टियों को तोड़ा गया बताया की सहदेवपुर,दरेडा,आदि गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी की शराब माफिया के खिलाफ अभियोग भी दर्ज किया गया फरार कच्ची शराब बनाने वाले माफिया की तलाश लगातार जारी है।किसी भी सूरत में बक्शे नही जाएंगे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन