रुड़की,, आबकारी विभाग का धरपकड़ अभियान गति पकड़ता जा रहा हे। आबकारी टीम ने कच्ची शराब बनाने वाले, अवैध शराब सप्लाई करने वालों के सेकडो ठिकानों को नष्ट कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया की आबकारी आयुक्त के आदेशा का पालन करते हुए रुड़की में आबकारी इंस्पेक्टर शुजात हसन ने मुखबिर द्वारा दी गई।
सूचना के आधार पर अपनी टीम को साथ लिया और ग्राम हरचंदपुर के जंगल में दबिश दी तो वहा पर गन्ने के खेत में भट्टी चढ़ाने का डरम बरामद किया जिसके अंदर कच्ची शराब बनाने वाला करीब 500किलो लहन मिला जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया और कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं की तलाश शुरू कर दी। जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कच्ची शराब जान लेवा हे इसके सेवन से बचे,उन्होंने सभी से अपील की कच्ची शराब बनाने वालो की सूचना आबकारी पुलिस के दे ताकि जान लेवा नशे को नष्ट किया जा सके।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन