रुड़की,, आबकारी विभाग का धरपकड़ अभियान गति पकड़ता जा रहा हे। आबकारी टीम ने कच्ची शराब बनाने वाले, अवैध शराब सप्लाई करने वालों के सेकडो ठिकानों को नष्ट कर दिया है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया की आबकारी आयुक्त के आदेशा का पालन करते हुए रुड़की में आबकारी इंस्पेक्टर शुजात हसन ने मुखबिर द्वारा दी गई।
सूचना के आधार पर अपनी टीम को साथ लिया और ग्राम हरचंदपुर के जंगल में दबिश दी तो वहा पर गन्ने के खेत में भट्टी चढ़ाने का डरम बरामद किया जिसके अंदर कच्ची शराब बनाने वाला करीब 500किलो लहन मिला जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया और कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं की तलाश शुरू कर दी। जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कच्ची शराब जान लेवा हे इसके सेवन से बचे,उन्होंने सभी से अपील की कच्ची शराब बनाने वालो की सूचना आबकारी पुलिस के दे ताकि जान लेवा नशे को नष्ट किया जा सके।
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत