तहलका न्यूज
झबरेड़ा…किसानों ने एकत्र होकर हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया हे,किसानों की पीड़ा सुनकर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जत्ती भी किसानों के बीच पहुंच गए। किसानों ने कहा की अभी तक NIAH विभाग ने बकाया भुगतान भी नहीं किया ऊपर से विभाग के ठेकेदार किसानों को धमकी दे रहे हे किसानों ने कहा की वर्तमान में पुलिया बन रही हे वह बहुत ही छोटी हे बरसात के मौसम में इस छोटी पुलिया से पानी क्रॉस नही हो पाएगा
भगवानपुर पूहना से लेकर आसपास के सेकडो गांव का अत्यधिक पानी इसी पुलिया से पार होता है पुलिया के आसपास में पड़ने वाले दर्जनों से अधिक गांव में पानी भरने का डर किसानों को सता रहा हे। किसानों ने पुलिया की ऊंचाई चौड़ाई बढ़ाने की मांग की हे ताकि बरसात के मौसम में पानी गांव के अंदर न भर सके और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली आसानी से निकल सके किसानों ने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता हम आंदोलन करते रहेंगे किसानों के बीच पहुंचे झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि किसानों की समस्या बहुत बड़ी समस्या है इसे लेकर किसानो ने विभागिए अधिकारियों को अवगत भी करा चुके हैं लेकिन विभाग अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं झबरेड़ा विधायक ने कहा कि हम किसानों की समस्या को दूर करने के लिए पहले व्यावहारिक बात करेंगे नही मानते तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे दर्जनों गांव के किसान निर्माण कार्य कर रहे सुंदरलाल नामक ठेकेदार के अभद्र व्यवहार को लेकर भी गुस्से में है
उन्होंने कहा की सुंदर नामक ठेकेदार किसानों को धमकी दे रहा है ये मेरी अपनी जगह हे में यहां कुछ भी बनाऊं पुलिया छोटी बनाऊ या बड़ी किसानों ने शीघ्र पुलिया की चौड़ाई ऊंचाई तथा सुंदर नामक ठेकेदार के खिलाफ करवाही की मांग की।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा