Tahelka news

www.tahelkanews.com

हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की में होगा ठहराव,,जनता को मिली बड़ी सौगात,,कोलकाता जैसे बड़े शहरों का होगा आसान सफर .. सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व कल्पना सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

Tahelka news
रुड़की।रेलवे स्टेशन पर आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला,जब बहुप्रतीक्षित हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज यहाँ सुनिश्चित हुआ।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यसभा सांसद  कल्पना सैनी को जाता है,जिनके सतत् प्रयासों और जनहित के प्रति समर्पण के चलते यह संभव हो पाया।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व कल्पना सैनी,मेयर अनीता अग्रवाल,मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह,रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर हिमगिरी एक्सप्रेस को रवाना किया। स्टेशन परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,रेलवे अधिकारियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में आम जनता की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया।लोगों में इस उपलब्धि को लेकर भारी उत्साह और खुशी देखने को मिली,क्योंकि हिमगिरी एक्सप्रेस अब रुड़की से होकर गुजरेगी,जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी।हिमगिरी एक्सप्रेस,जो पहले रुड़की में नहीं रुकती थी,अब अपने नियमित संचालन के दौरान रुड़की स्टेशन पर स्टॉपेज देगी।यह ट्रेन जम्मूतवी से हावड़ा के बीच चलती है और देश के उत्तर से पूर्वी हिस्सों को जोड़ती है।रुड़की में इसका ठहराव होने से उत्तराखंड के लोगों,विशेषकर हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र के यात्रियों को अब सीधे कोलकाता,पटना,वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों तक की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह उपलब्धि जनता की मांग और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हासिल की गई है।उन्होंने बताया कि जबसे उन्होंने संसद में जनता का प्रतिनिधित्व करना शुरू किया,तभी से उन्होंने रुड़की स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज की माँग को प्राथमिकता दी।उनके अनुसार,हिमगिरी एक्सप्रेस का यह ठहराव केवल एक शुरुआत है और आगे भी यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि यह दिन रुड़की और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व का दिन है।उन्होंने रेलवे मंत्रालय का भी आभार जताया जिन्होंने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस माँग को स्वीकृति दी।इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने दोनों सांसदों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी,बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह,वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर,स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं दोनों सांसदों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी व अजीत चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन तोमर,सावित्री मंगला,सतीश सैनी, सुमित अग्रवाल,संजीव तोमर,रोमा सैनी,योगी रोड,सौरभ गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,अजीत सिंह, नीलकमल,डॉ०राम गोपाल शर्मा,वैध टेक वल्लभ,संजीव तोमर आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।रेलवे विभाग से वाणिज्य निरीक्षक अजय तोमर,स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार,मुख्य टिकट निरीक्षक मुकेश कुमार, राजीव शर्मा,राम अवतार आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

About The Author

You may have missed