तहलका न्यूज
रुड़की,,सड़क किनारे कार खड़ी करना एक यात्री को भारी पड़ गया ट्रैफिक पुलिस आई और यात्री की कार मशीन द्वारा उठाकर ले गई अब यात्री को सड़क किनारे कार खड़ी करने का जुर्माना भरना पड़ेगा।
मामला रुड़की के हरिद्वार रोड स्थित प्रकाश होटल के पास का हे एक यात्री अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी करने के बाद कुछ सामान लेने चले गया, रोड से गुजर रही ट्रैफिक पुलिस ने कार वाले को सबक सिखाने के लिए मशीन द्वारा कार को उठाया और चलती बनी।जुर्माना भरने के बाद ही कार वाले यात्री को कार वापस मिल पाएगी।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक