
तहलका न्यूज
रुड़की,,सड़क किनारे कार खड़ी करना एक यात्री को भारी पड़ गया ट्रैफिक पुलिस आई और यात्री की कार मशीन द्वारा उठाकर ले गई अब यात्री को सड़क किनारे कार खड़ी करने का जुर्माना भरना पड़ेगा।
मामला रुड़की के हरिद्वार रोड स्थित प्रकाश होटल के पास का हे एक यात्री अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी करने के बाद कुछ सामान लेने चले गया, रोड से गुजर रही ट्रैफिक पुलिस ने कार वाले को सबक सिखाने के लिए मशीन द्वारा कार को उठाया और चलती बनी।जुर्माना भरने के बाद ही कार वाले यात्री को कार वापस मिल पाएगी।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..