Tahelka news

www.tahelkanews.com

बहरूपी बाबाओ से रहे दूर,, पुलिस ने चलाया बाबाओ पकड़ने का अभियान 6 बहरूपी बाबा गिरफ्तार..

Spread the love

तहलका न्यूज

कलियर,, कालनेमी ऑपरेशन करने  के अंतर्गत कलियर पुलिस ने भेषदारी  बहरूपिया बनाओ  को गिरफ्तार कर न्यायाल में पेश किया है और आम जनता से अपील की है कि वह बहरूपी बाबाओ के बहकावे में ना आए।

जानकारी देते हुए कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार कालनेमी अभियान चलाया गया है जिसमें बहरूपी बाबाओं को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने जानकारी दी की गश्त/चैकिंग के दौरान बहरुपी  बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे । जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से जायरिनो व स्थानीय लोगो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना को देखते हुए पिरान कलियर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर 06 बेहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार कर थाना ले आई है। उपरोक्त बाबा विभिन्न प्रांत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बगाल व महाराष्ट्र के रहने वाले है, को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये गए

गिरफ्तार अभियुक्त/बाबा
1.इरशाद पुत्र बरकतुल्ला निवासी पाकबडा थाना पाकबडा जिला मुरादाबाद उम्र 65 वर्ष,
2. आकिल पुत्र मारूत निवासी मोहल्ला आदगाह गली बी-7 थाना गलशहीद जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष,
3. मन्सूर खान पुत्र भोलाखान निवासी मोहल्ला खसिया खुशीनगर जिला खुशीनगर उ0प्र0 उम्र 55 वर्ष, हाल पता रफाई चौक पिरान कलियर जिला हरिद्वार।
4. मौ0 फैज आलम पुत्र मन्सूर आलम निवासी 7/3 गैस स्ट्रीट राजा बाजार कमला बाजार 10009 थाना नारकूल डागा जिला कलकाता बैस्ट बंगाल हाल पता-जलालुद्दीन बाबा दोनो नहरो के बीच गोबिन्दपुर दादुपुरा बहादराबाद हरिद्वार उम्र 66 वर्ष,
5. बिजेन्द्र सिहं पुत्र जगत सिहं बूजपुर पोस्ट विरस खेडा थाना मुण्डापाण्डेय जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-47 वर्ष,
6-रिजवनूर रहमान पुत्र जियाउल इसलाम निवास याकीब चोल राजीव गांधी नगर मुंबई महाराष्ट्र मुंबई 400024 ।

*पुलिस टीम*
(1) थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार थाना पिरान कलियर
(2) व0उ0नि0 बबलू चौहान थाना पिरान कलियर
(3) हे0का0 305 जमशेद अली थाना पिरान कलियर
(4) का0 595 जितेन्द्र सिंह थाना पिरान कलियर हरिद्वर
(5) का0 193 सचिन सिहं थाना पिरान कलियर

About The Author