Tahelka news

www.tahelkanews.com

बड़ी क्रूरता पूर्वक छोटा हाथी में बैल पशु को लादकर लेजाने वाला गिरफ्तार,,बड़ी घटना को अंजाम देने के नियत से घूम रहा व्यक्ति आया पुलिस की पकड़ में..

Spread the love

लियाकत..

झबरेड़ा,,गोवंश को क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने  गिरफ्तार कर वाहन के सीज कर दिया है।
जानकारी देते हुए झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति छोटा हाथी में गौवंशीय  पशु बैल को बड़ी निर्ममता के साथ लादकर ले जा रहा है सूचना के आधार पर झबरेड़ा पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई और चेकिंग के दौरान छोटा हाथी को रोक पर चेक किया गया तो चालक द्वारा बड़ी निर्दयता के साथ पशु बैल को छोटे हाथी में भरकर ले जा रहा था बताया कि पशु के शरीर में चोट के निशान भी मिले झबरेड़ा पुलिस ने चालक पंकज पुत्र जय सिंह निरंकारी भवन झबरेड़ा को हिरासत में लेकर कानून कारवाई शुरू कर दी  पशु बैल को गौशाला में भेज दिया। पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक जयसिंह राणा कांस्टेबल मुकेश तोमर कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान

बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे व्यक्ति को पुलिस ने तमंचे सहित किया गिरफ्तार,

झबरेड़ा,,,बीते रोज चैकिंग के दौरान हीराहेड़ी गांव के रास्ते सरकारी गोदाम के पास चौकी इकबालपुर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार जौनी पुत्र पाॅल निवासी ग्राम हीराहेड़ी थाना झबरेड़ा हरिद्वार को अवैध तमंचा और स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। तथा लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया।

पुलिस टीम
01. उ०नि० नितिन बिष्ट -चौकी प्रभारी इकबालपुर
02. कानि0 देवेश
03. का0 विपिन कुमार

झबरेड़ा पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को  किया बरामद.. मोबाइल स्वामी के चेहरे पर आई मुस्कान,

कई माह से परेशान था मोबाइल स्वामी..

 

झबरेड़ा,,,लगभग 4 माह पूर्व चौकी इक़बालपुर पर ग्राम खाताखेड़ी निवासी नाजिम अली द्वारा स्वयं के मोबाइल के गुम होने संबंधी तहरीर दी गई थी। उक्त मोबाइल को प्रभारी चौकी इकबालपुर द्वारा सी.ई.आई.आर पोर्टल पर ट्रेसिंग किया गया था चौकी प्रभारी इकबालपुर नितिन बिष्ट ने बताया कि नाजिम अली का खोया हुआ मोबाइल ढूंढकर पुलिस ने नाजीम अली के  सुपुर्द कर दिया हे। नाजिम अली ने झबरेडा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की।

झबरेड़ा पुलिस की अपील,,
आम जन को सूचित किया जाता है यदि किसी के भी मोबाइल खो जाता तो वह स्वयं भारत सरकार के सी.ई.आई.आर पोर्टल पर अपने मोबाइल को ट्रेसिंग पर लगवा सकते हैं। ..

About The Author

You may have missed