Tahelka news

www.tahelkanews.com

हकीकत जानने के बावजूद भी कुछ न्यूज़ वालो को गलत समाचार लिखना पड़ गया महंगा,,होटल स्वामी ने भिजवाया करोड़ों रुपया का कानूनी नोटिस ..

Spread the love

,,
रुड़की,, हकीकत जानने के बावजूद भी bahadrabad news ने अपने फेसबुक पेज पर रुड़की के प्रसिद्ध होटल राजमहल का समाचार गलत तरीके से वायरल कर दिया जिसे लेकर होटल स्वामी को इसकी जानकारी 30 जून को मोबाइल में देख कर हुई। राजमहल होटल के स्वामी मेहरबान के निजी वकील प्रिंस गोस्वामी ने  नोटिस द्वारा जानकारी दी 26 जून 2025 को रुड़की पुलिस ने प्रसिद्ध होटल राजमहल में छापामार कार्रवाई कर जुआ अधिनियम की धारा 3 व 4 और आबकारी अधिनियम की धारा 60व 68के तहत होटल स्वामी के नाम मुकदमा पंजीकृत किया था लेकिन रुड़की के प्रसिद्ध होटल राजमहल को बदनाम करने के लिए bahadrabad news ने अपने फेसबुक पेज पर होटल में  देह व्यापार के झूठे समाचार को वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के झूठे समाचार वायरल करने के पीछे होटल को बदनाम करने की साजिश है उन्होंने जानकारी दी कि ऐसे समाचार से राजमहल होटल और उसके स्वामी को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है और समाज में बड़ी बदनामी हुई है वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे हैं और उनकी प्रतिष्ठा को अत्यधिक ठेस पहुंची है बताया कि देह व्यापार के झूठे  समाचार से होटल स्वामी का व्यापार बिल्कुल खत्म हो गया है और अत्यधिक मानसिक रूप से परेशान है निजी एडवोकेट प्रिंस गोस्वामी द्वारा भेजे गए नोटिस के द्वारा आगाह किया गया कि यदि नोटिस मिलने के 1 महीने के अंदर राजमहल होटल स्वामी से आप इस घिनौने कृत्य के लिए समाज के ज़िम्मेदार व्यक्तियों के समक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सार्वजनिक रूप माफी मांगे और सोशल साइट फेसबुक चैनल पर भी माफी नाम लिखकर अपडेट करें उन्होंने ये भी कहा कि जो होटल स्वामी को सामाजिक आर्थिक और व्यापारिक मानहानि हुई है तो उसका 5 करोड रुपए अदा करें अन्यथा राजमहल होटल स्वामी आपके विरुद्ध न्यायालय की शरण लेगा।

About The Author