झबरेड़ा,, एआरटीओ नारसन नवीन तिवारी,
सचल दल के साथ वाहन चेकिंग अभियान के लिए झबरेड़ा इकबालपुर,रोड ,मंगलोर रोड,सहारनपुर रोड,,नारसन झबरेड़ा रोड पर वाहनों के चेकिंग अभियान के लिए रोड पर निकल पड़े और जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने सैकड़ो से ज्यादा चौपाइयां दुपहिया और ट्रकों के कागजात चेक किए और एक दर्जन से अधिक वाहनों के लाइसेंस और कागजात से ना पाए जाने पर उनका चालान भी किया ए आरटीओ नवीन तिवारी ने कहा सड़क पर चलने वाले वाहन स्वामी या चालक यदि परिवहन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके वाहन को सीज किया जाएगा उन्होंने बताया कि ओवरलोड और ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों के लिए हमारे पास मशीन है उसके द्वारा चेक कर वाहनों का चालान काटा जाएगा उन्होंने सभी से अपील की है कि दुपहिया वाहन चालक

More Stories
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ