तहलका न्यूज
झबरेडा,,नगर पंचायत अध्यक्ष झबरेडा किरण चौधरी ने नगर वासियों और व्यापारियो के साथ एक बैठक एक आयोजन किया किया बैठक में कस्बे के सैकड़ो से अधिक व्यापारी,और कस्बेवासी पहुंचे। बैठक में ग्रहकर और व्यापार कर को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष किरण चौधरी ने सभी बोर्ड सदस्यों की सहमति से ग्रह कर में नियमानुसार की जाने वाली बढ़ोतरी पर रोक लगाई गई ग्रह कर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। जबकि व्यापार कर में नियमानुसार 10% की बढ़ोतरी की गई।

जानकारी देते हुए नगर पंचायत झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार द्वारा बनाए गए नियम अनुसार 5 वर्ष में बढ़ाए जाने वाले 10 प्रतिशत ग्रह कर की बढ़ोतरी पर रोक लगाई गई हे।जबकि अध्यक्ष किरण चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक की अनुमति से 10 प्रतिशत व्यापार कर बढ़ाया गया हे। बताया कि बोर्ड ने निजी व्यापार करने वाले दुकान मालिकों की दुकानों पर 10% और किराए पर दी गई दुकानों पर 12% कर बढ़ाया गया है यह टैक्स हर 5 वर्ष के बाद बढ़ाया जाता है उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कि आमद को बढ़ाने के लिए अबकी बार बोर्ड बैठक ने झबरेडा के प्रमुख बैंक्विटहॉल,पर 18% पेट्रोल पंप,
स्कूल पर 12%,लघु उद्योग पर 10%,फाइनेंस कंपनी पर 12% ,शोरूम, गोदाम पर 10%, अस्पताल पर 12% ,बैंक पर 12% आदि पर भी टैक्स बढ़ाने की नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके सदस्यों ने मोहर लगा दी है उन्होंने बताया कि कस्बा में चलने वाले कक्षा 8 से ऊपर के स्कूलों पर टैक्स बढ़ाया जाएगा।

नगर पंचायत झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन ने जानकारी दिए अतिक्रमण को लेकर नए नियम बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि रेडी ठेला और दुकानों के सामने एक निश्चित लाइन खींच दी जाएगी यदि उस लाइन के बाद कोई अतिक्रमण करता है तो उसके ऊपर हजारों रुपए का भारी भरकम जुर्माना ठोका जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दि की नगर पंचायत ने श्मशान घाट में लकड़ी की भी व्यवस्था को लेकर एक टीम बनाई हे बताया कि पहले शमशान घाट में लकड़ी की जरूरत पड़ने पर लकड़ी बाहर से लानी पड़ती थी जो अब शमशान घाट के गोदाम में लकड़ी उपलब्ध रहेगी शमशान घाट में लकड़ी लाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने₹51000 दान भी दिए हैं अबसे शमशान घाट की देखभाल नगर पंचायत के की टीम करेगी।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन डॉ गौरव चौधरी,सभासद,जसवीर उर्फ भोला,अनूप सेनी,सलमान मालिक,टिल्लू, डॉ.जौध सिंह,मास्टर इसम सिंह,सुधीर गुप्ता,राव कुर्बान,आदि..सैकड़ो से अधिक कस्बेवासी मौजूद रहे।

More Stories
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ
नगर पंचायत भगवानपुर में रिकॉर्ड तोड़ जमा हुआ हाउस टैक्स,, अब विकास कार्यों में आएगी तेजी,, ईओ