प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झबरेडा की समस्याओं को लेकर डीजी हेल्थ से मिलेंगें:- डॉ अमन
न्यूज1express
झबरेडा:-झबरेड़ा के प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता झबरेड़ा वासियों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भक्तोंवाली गांव पहुंचे वहां पर मौजूद चिकित्सक से स्वास्थ्य केंद्र में पनप रही समस्याओं को लेकर बातचीत की डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर की कोई सुविधा नहीं है, साथ ही सफाई के लिए कोई स्वीपर नहीं है, एएनएम नहीं है, बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की मशीनें तो है लेकिन मशीनों को चलाने वाला कोई नहीं है, अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिए उत्तराखंड की डीजी हेल्थ से मिलेंगे और उनको भी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा, इस मौके पर डॉक्टर अमन के साथ में झबरेड़ा के सभासद शाहरुख मलिक, शुभम वर्मा, देव चौधरी, अखिलेश वर्मा, शुभम सिंघल, बिट्टू सैनी,
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम