Tahelka news

www.tahelkanews.com

रुड़की में 31 जुलाई को लगेगा निशुल्क परामर्श कैंप

रुड़की में 31 जुलाई को लगेगा निशुल्क परामर्श कैंप

रुड़की के रामपुर चुंगी स्थित दून स्कूल रोड पर रहमत अस्पताल की ओर से निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन 31जुलाई को सुबह 11:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रजा अहमद की देखरेख में शिविर में पहुंचे मरीजों का परामर्श होगा शिवर के अंदर अनेको बीमारियों की जांच भी भारी छूट के साथ की जाएगी वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रजा अहमद ने बताया की बवासीर एक एनोरेक्टल या गुदा रोग समस्या है जिसके सामान्य कारण- मल त्याग के दौरान तनाव, गर्भावस्था, मोटापा, उन्होंने कहा⊕ गुदा रोगों की आयुर्वेदिक प्रबंधन के लिए चिकित्सक से परामर्श लें। उन्होंने बताया कि रहमत हॉस्पिटल की तरफ से दवाओं की होम डिलीवरी की सुविधा भी 24 घंटे रहती है डॉक्टर रजा अहमद ने बताया हिजामा थेरेपी हर प्रकार के रोगों में फायदेमंद है खास तौर पर सियाटीका,सिर दर्द स्लिप डिस्क,चर्म रोग,स्पॉन्डिलाइटिस,किडनी,ह्रदय रोग,लकवा,महिलाओ में इंफररिटालिटी,माहवारी की समस्या, गर्भाशय हार्मोनल विकार, अस्थमा साइनोसाइटिस मधुमेह मोटापा थायराइड की समस्या पेट के रोग चेहरे पर दाने दाग धब्बे गंजेपन आदि में यह थैरेपी कारगर है अहमद ने बताया बरसात के मौसम में पैदा होने होने वाली बीमारियों क्व परामर्श भी किया जाएगा निशुल्क परामर्श शिविर में समय पर पहुंचे तथा दिए गए कांटेक्ट नंबर पर भी कॉल कर समय ले सकते हैं

%d bloggers like this: