Tahelka news

www.tahelkanews.com

आगनवाड़ी की लापरवाही के कारण नही मिल रहा विधवा को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र एक गांव का मामला

Spread the love

न्यूज़1express —7500007413

भगवानपुर:-मौलना की आंगनवाडी कार्यकत्री किरणवती की कार्यशैली ठीक नहीं है आवश्यकता पड़ने पर है गांव के लोगों की मदद नहीं कर पाती है जिसके कारण ग्रामीणों में आंगनवाड़ी के खिलाफ भारी रोष है ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही वह उपजिलाधिकारी भगवानपुर से मिलकर उक्त आंगनवाड़ी की शिकायत करेंगे गांव निवासी विधवा महिला किरण ने बताया की लगभग 1 माह पूर्व बीमारी के चलते उसके पति दीपक की असमय में मौत हो गई थी काफी उपचार करने के बाद भी उन्हें नही बचाया नही जा सका इस संबंध में मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए जब गांव के पंचायत सेक्रेट्री से कहा गया तो उन्होंने कहा कि मोहल्ले की आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री से लिखवा कर लाओ जहां एक और आशा ने पीड़ित महिला के कागज पर हस्ताक्षर कर दिए वहीं आंगनवाडी कार्यकत्री किरण वती ने लिखने से साफ मना कर दिया इस कारण उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं नहीं बन पा रहा है पीड़िता का कहना है कि पति के चले चले जाने से मेरे परिवार पर दुखों का संकट है वहीं यह आंगनवाड़ी जानबूझकर घटिया हरकत कर रही है लिहाजा इसके खिलाफ जांच करा कर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि मुझे अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सके वही जब इस संबंध में पंचायत सेक्रेट्री से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो वह फोन पर उपलब्ध नहीं हो पाए यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है अब देखने वाली बात यह होगी कि बाल विकास अधिकारी वह एसडीम भगवानपुर उक्त आंगनवाड़ी के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा वही आंगनवाड़ी कार्यकत्री का कहना है कि यदि पंचायत सेक्रेट्री उन्हें ऐसा करने के लिए कहेगा तो वह लिख कर देगी वरना नहीं—

About The Author