Tahelka news

www.tahelkanews.com

जनता ने बताया प्रधान उमर को प्रबल दावेदार सर्व समाज व कई पार्टीयो का मिल समर्थन :-

न्यूज़1express:-7500007413

भगवानपुर: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवारों ने मतदाताओं के दरवाजा खटखटाने शुरू कर दीये है- सिरचंदी सीट पर जनता अब की बार एक अच्छे उम्मीदवार को जिला की पंचायत में भेजने की कोशिश कर रही है सिरचंदी सीट पर दर्जनों उम्मीदवारों में प्रधान मोहम्मद उमर का नाम अव्वल नंबर पर उजागर हो रहा है इस सीट पर सदस्य पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे प्रधान उमर सिरचंदी को सर्व समाज का समर्थन मिलता जा रहा है बताया जा रहा है प्रधान उमर ने अपने कार्यकाल में ग्राम सिरचंदी गांव के अंदर बड़े बड़े विकास कार्य कराए जिससे सर्व समाज ने इसी बात को लेकर समर्थन दिया है की जिला पंचायत क्षेत्र में भी प्रधान उमर द्वारा विकास कार्यो को अमली जामा पहनाया जायगा बताया जा रहा है कि प्रबल दावेदार कहे जाने वाले प्रधान उमर के व्यवहार को लेकर राव फरमूद,फारूक प्रधान,मुनीर आलम,आदि नीतिकार जागरूक नेताओ ने भी समर्थन देने की बात कही है चुनाव के व्यस्त समय में भी प्रधान उमर जनता की समस्या को निपटाने के लिये अग्रणी रहते है

%d bloggers like this: