लियाक़त कुरैशी
नारसन:-ग्राम पंचायत मखदूमपुर से प्रधान पद के भावी उम्मीदवार अरविंद प्रधान का बोलबाला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है पुरे गांव में अंकित अरविंद प्रधान की चर्चा है कि आने वाले 26 तारीख को अरविंद प्रधान जे हक़ में अधिक मतदान होगा और जीत का परिणाम अवश्य मिलेगा क्षेत्रवशियो का कहना है कि अरविंद प्रधान व्यवहारिक ईमानदार व लगन शील लड़का है गाँव क्या पूरे क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए रात दिन खड़ा रहता है जब इस संबंध में अरविंद प्रधान से बात कि गयीं तो उन्होंने बताया जिस तरह मेरे गांव वाशी मुझे प्यार दे रहे हैं मैं उनके इस प्यार को कभी भुला नही पाऊंगा तथा दिल की गहराइयों सभी का शुक्रिया अदा करता हू कहा कि रात दिन एक कर सभी की सेवा करूंगा तथा अपने गांव वाशीयो के मशवरा से गांव के अंदर विकास कार्य करूंगा उन्होंने कहा यह मेरी जीत नहीं बल्कि मेरे पूरे गांव की जीत होगी क्योंकि कि मेरे गाँव वाशियो का मेरे साथ आशीर्वाद है अरविंद प्रधान ने कहा मेरे क्षेत्र के अंदर अनेको है समस्या फल-फूल रही है जिनका निपटारा गांव वासियों की सलाह मशवरा के द्वारा ही किया जाएगा
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा