फर्जी सूचना से तहसीलदार को आया गुस्सातहसीलदार मैडम की लोकेशन पूछ रहा था युवक
हरिद्वार,,फर्जी सूचना से तहसीलदार हरिद्वार गुस्सा से भर आई उन्होंने सूचना देने वाले की शिकायत थाना करने की बात कही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार क्षेत्र में किसी युवक ने खनन होने की तहसीलदार हरिद्वार को सूचना दी सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंची तहसीलदार तो वहा पर आसपास कोई खनन की सामग्री तक नही मिली और नही फर्जी सूचना देने वाल मौके पर आया लेकिन लेकिन फिर कही से सूचना देने वाले युवक ने फोन किया तो तहसीलदार महोदय को गुस्सा आ गया उन्होंने कहा की तुम वहा नही मिले न ही कोई खनन का सामग्री मिली तहसीलदार हरिद्वार ने फर्जी सूचना तथा लोकेशन पूछने वाले युवक के नंबर को पुलिस में देने
की बात कही।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश