फर्जी सूचना से तहसीलदार को आया गुस्सातहसीलदार मैडम की लोकेशन पूछ रहा था युवक
हरिद्वार,,फर्जी सूचना से तहसीलदार हरिद्वार गुस्सा से भर आई उन्होंने सूचना देने वाले की शिकायत थाना करने की बात कही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार क्षेत्र में किसी युवक ने खनन होने की तहसीलदार हरिद्वार को सूचना दी सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंची तहसीलदार तो वहा पर आसपास कोई खनन की सामग्री तक नही मिली और नही फर्जी सूचना देने वाल मौके पर आया लेकिन लेकिन फिर कही से सूचना देने वाले युवक ने फोन किया तो तहसीलदार महोदय को गुस्सा आ गया उन्होंने कहा की तुम वहा नही मिले न ही कोई खनन का सामग्री मिली तहसीलदार हरिद्वार ने फर्जी सूचना तथा लोकेशन पूछने वाले युवक के नंबर को पुलिस में देने
की बात कही।

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,