फर्जी सूचना से तहसीलदार को आया गुस्सातहसीलदार मैडम की लोकेशन पूछ रहा था युवक
हरिद्वार,,फर्जी सूचना से तहसीलदार हरिद्वार गुस्सा से भर आई उन्होंने सूचना देने वाले की शिकायत थाना करने की बात कही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार क्षेत्र में किसी युवक ने खनन होने की तहसीलदार हरिद्वार को सूचना दी सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंची तहसीलदार तो वहा पर आसपास कोई खनन की सामग्री तक नही मिली और नही फर्जी सूचना देने वाल मौके पर आया लेकिन लेकिन फिर कही से सूचना देने वाले युवक ने फोन किया तो तहसीलदार महोदय को गुस्सा आ गया उन्होंने कहा की तुम वहा नही मिले न ही कोई खनन का सामग्री मिली तहसीलदार हरिद्वार ने फर्जी सूचना तथा लोकेशन पूछने वाले युवक के नंबर को पुलिस में देने
की बात कही।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..