सिर्फ विधायक उमेश कुमार ही पहुंचे घायल अधिकारियों का हाल
रुड़की पता करने…
रुड़की बीते रोज युवक की मौत को लेकर बेलडा गांव में हुए बवाल को नियंत्रण करने के लिए भगवानपुर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान, मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल व एक सब इंस्पेक्टर तथा कांस्टेबल बवालीयों द्वारा गिर गए पथराव में घायल हो गए घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की से विनय विशाल हॉस्पिटल रुड़की रेफर किया गया जहां पर दोनों अधिकारियों का इलाज चल रहा है,खबर सुनते ही रुड़की क्षेत्र की सभी विधान सभाओसे सिर्फ वरिष्ठ पत्रकार खानपुर विधायक उमेश कुमार ही घायलों का हालचाल जानने पहुंचे और घायल अधिकारियों से बात की। सिर्फ विधायक उमेश कुमार को इतनी समझ आई हे की अधिकारियों का हाल-चाल जानने के लिए विनय विशाल हॉस्पिटल पहुंच गए बाकी अन्य विधायक और पार्टियों के नेतागण को शायद पता भी नहीं लग पाया की बेलडा गांव के अंदर हुआ क्या है

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन