झबरेड़ा,,माणकपुर चौक पर अनियंत्रित मोटर साइकिल पेड़ से टकरा गई जिससे से 19 वर्षीय युवक घायल हो गया घायल को झबरेड़ा पुलिस ने 108 एंबुलेंस के द्वारा सिविल हॉस्पिटल रुड़की भिजवाया थाना अध्यक्ष झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया घायल युवक अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी हरहेड़ी रामपुर मनिहारान के परिजनों को सूचना दे दी गई है
गुमशुदा हुए दो भाइयों को कलियर पुलिस ने किया बरामद,, सोशल मीडिया का लिया सहारा
कलियर=मदरसे में पढ़ने वाले दो छोटे बच्चों को गुमशुदा होने पर कलियर पुलिस ने छानबीन की और सोशल मीडिया का सहारा लिया 24 घंटे के अंतराल में ही कलियर पुलिस ने दोनों बच्चों को खोजबीन कर उनके चाचा को सुपुर्द कर दिया। थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया बीते रोज करीब 3:30 दो बच्चे मदरसे से गायब हो गए थे जो आपस में भाई थे जिनकी गुमसुदगी बच्चो के चाचा नफीस ने थाने में दर्ज कराई दोनो बच्चो को बरामद करने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा भी लिया फोटो प्रकाशित कराए। थाना अध्यक्ष जहीर अली ने बताया की तलाश करने पर दोनों बच्चे कबीर (7) समीर (5 )दरगाह के एक कोने में सोते हुए मिले कलियर पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके चाचा ने नफीस के सुपुर्द कर दिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लेकर बच्चों के परिजनों ने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की। पुलिस टीम में शामिल कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली, उपनिरीक्षक अश्वनी बलूनी, मुख्य आरक्षी इलियास अली, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, चौहान, महिला कॉन्स्टेबल सरिता राणा,आदि।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन