Tahelka news

www.tahelkanews.com

शिवदाशपुर के शिव मंदिर से समान चोरी करने वाला बकरा गिरफ्तार,शत प्रतिशत सामान बरामद,,झबरेड़ा पुलिस ने 16संदिग्ध किए गिरफ्तार

News1express:

कलियर,, शिवदासपुर ऊर्फ तेलीवाला के शिव मंदिर से एक ब्लूटूथ माइक स्पीकर,1010 रुपए चोरी करने वाले चोर को कलियर पुलिस ने 10 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया और चोर से शत प्रतिशत सामान भी बरामद कर कीया हे। जानकारी देते हुए कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया की वादी मनोज कुमार निवासी शिवदासपुर तेलीवाला तहरीर में बताया की नसीम ऊर्फ बकरा ने गांव के मंदिर से माइक नगदी आदि सामान चोरी कर फरार हो गया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दीl बताया की पुलिस टीम ने सुराग निकालते हुए आरोपी नसीम ऊर्फ बकरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।तथा शत प्रतिशत माल बरामद कर मालखाने में जमा कर दिया
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर राठौर,कांस्टेबल,अमित,कांस्टेबल,दौलतराम चौहान शामिल रहे।

News1express: झबरेड़ा

झबरेड़ा पुलिस ने सत्यापन चेकिंग अभियान के दौरान 16 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया उनसे जानकारी लेकर कानूनी कार्रवाई की गई थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे 22 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा 16 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई और 4000रू शमन शुल्क भी लिया गया उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की है जो बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन किसी के यहां रह रहा हो या जिस स्थानीय व्यक्ति ने किसी बाहरी व्यक्ति को बिना पुलिस के वेरिफिकेशन किराए पर मकान दे रखा वह सत्यापन करा ले

%d bloggers like this: