Tahelka news

www.tahelkanews.com

भारत विकास परिषद समर्पण ने निम्न सदस्यों को दी बड़ी जिम्मेदारी

भारत विकास परिषद समर्पण ने सदस्यों को दी बड़ी जिम्मेदारी

भगवानपुर,, भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा निम्न सदस्यों को उनके नाम के सम्मुख बड़ा दायित्व दिया गया जिससे कार्य करने में आसानी होगी। भारत विकास परिषद के सचिव संजय गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की भारत विकास परिषद के अध्यक्ष केके लाल के अनुमोदन पर रुचि एम जोशी को महिला सह संयोजिका, प्रणव कुमार शर्मा को सह सचिव, संजय पाल को मीडिया प्रभारी,कल्पना सैनी को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी, की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जो अपनेअपने कार्य को बडी लगन के साथ निभाएंगे।

संजपाल को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी देते सचिव संजय गर्ग

क्या हे भारत विकास परिषद समर्पण

सम्पर्क से सहयोग, सहयोग से संस्कार, संस्कार से सेवा और सेवा से समर्पण की तीर्थयात्रा का नाम है भारत विकास परिषद्  जो भारत के स्वर्णिम अतीत को हीरक भविष्य के साथ जोड़ने का सेतु-निर्माण करने के लिए कृतशपथ है, उसका नाम है भारत विकास परिषद्।

%d bloggers like this: