लियाकत…
झबरेड़ा..जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए झांसी की रानी के रूप आंदोलन किए और वर्तमान में जनता की सेवा के लिए ईमानदारी से रात दिन तत्पर खड़ी है ये बात हम नही झबरेड़ा क्षेत्र की जनता के मुंह से सुनाई दी। जनता का कहना है की बहन भावना पांडे किसान, गरीब,मजदूर,व्यापारी की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्काल अधिकारियों के पास जाति हे।जबकि लोकसभा प्रत्यासी उत्तराखंड की बेटी से मशहूर भावना पांडे का कहना की पहले हमें उत्तराखंड बनाने के लिए सड़को पर आना पड़ा, अब भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए सड़को पर उतरे है। लोकसभा प्रत्याशी का कहना है 23वर्ष का उत्तराखंड राज्य हो चुका हे लेकिन अभी भी विकास,रोजगार से कोसो दूर है कहा की दो दशक से अन्य पार्टियां हरिद्वार की जनता को झांसा दे रही हे लेकिन अब जनता समझ गई है अब बेवकूफ बनने वाली नही हे।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश