
♣तहलका न्यूज
रुड़की.. लंढौरा के जुल्फिकार, राजेंद्र चौधरी रहमान, अभिषेक शर्मा, आदि लोगों ने चार बार रहे पूर्व विधायक प्रणव सिंह पर जमीन कबजाने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि यदि हमारे साथ नाइंसाफी हुई तो हम धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे और सारी हदे पार करने को मजबूर होंगे
प्रेस वार्ता के दौरान रहमान निवासी लंढौरा ने जानकारी दी जमीदार खात्मा होने के बाद 1971 में धोभी घाट के नाम करीब 8 बीघा जमीन मिली थी जो वर्तमान में नगर पंचायत लंढोरा कार्यालय में भी दर्ज है उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में नगर पंचायत इस जमीन पर अपना एक ट्यूबवेल भी लगाना चाहती थी जिसे लेकर हमने विरोध प्रदर्शन किया और हमारे ऊपर रोड जाम का मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन किसी भी हाल में हमने ट्यूबवेल लगाने नहीं दिया तो यह जमीन चार बार रहे विधायक प्रणव सिंह अपनी बताते हैं यह जमीन उनके नाम होती तो नगर पंचायत ट्यूबवेल लगाने की कोशिश क्यों करता उन्होंने यह भी जानकारी दी 1971 में धोभी समाज को यह पट्टे दिए गए थे जिन पर आज भी धोबी समाज कपड़े धोने का काम करता है उन्होंने आरोप लगाया की प्रणव सिंह जबरदस्ती इस जमीन को कबजाना चाहता है हम किसी भी सूरत में अपनी जमीन नहीं देंगे उन्होंने यह भी बताया की प्रणव सिंह चैंपियन अपने आप को लंढौरा के राजा कहते हैं राजा का तो दिल बहुत बड़ा होता है उन्हें जमीन कबजाना तो क्या गरीबों को और जमीन दान देनी चाहिए उन्होंने अपनी माता के नाम वर्ष 2004 में हुए मुकदमे का भी जिक्र किया है रहमान ने जानकारी दी की जो हमारे दादा का नाम पट्टा है उसे पर जिलाधिकारी महोदय के आदेश भी हैं जो मेरे पास मौजूद है वहीं पर अभिषेक शर्मा का कहना है कि लंढोरा में पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित मेरी जमीन के अंदर प्रणव सिंह ने 15 बिस्सा जमीन निकलने की बात कही हे जिस पर मैंने कहा कि यदि मेरे पास 15 बिस्सा जमीन है तो मैं 16 बिस्सा जमीन दूंगा उन्होंने बताया की जबरदस्ती मेरे पास प्रणव सिंह के आदमी आए और कहने लगे कि चलो साइन करके अपना मामला खत्म करो उन्होंने बताया जब जमीन तुम्हारा नाम पर निकली है तो मैं सिग्नेचर कैसे करूं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मेरी ग़ैर मौजूदगी में प्रणव सिंह ने अपने करीब सैकड़ो से ज्यादा आदमियों को हथियारों के साथ जमीन कबजाने के लिए भेजा था अभिषेक शर्मा,जुल्फिकार, रहमान राजेंद्र का कहना है कि यदि हमारे साथ अन्याय हुआ तो हम धरना,प्रदर्शन, आंदोलन करेंगे और सूबे के मुख्यमंत्री पुस्तकर सिंह धामी से भी इसकी शिकायत करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सूरत में हम अपनी जमीन को नहीं जान देने चाहे हमें सारी हदें पार करनी पड़े प्रेस वार्ता में प्रेस वार्ता में
नूरहसन चेयरमैन,जुल्फुकार, अभिषेक शर्मा, राजेंद्र गोस्वामी, मुस्सरत, हाजी खलील, हाजी रसीद, शाहिद, इरफान , डाक्टर जुल्फिकार आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम