तहलका न्यूज
रुड़की: उसे बेशर्म व्यक्ति ने श्रद्धांजलि सभा की भी शर्म नहीं की। वहीं पर मुझे मारने की धमकी दे डाली यह बात निवर्तमान रुड़की मेयर गौरव गोयल ने पत्रकार वार्ता के दौरान रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के बारे में कही।
रुड़की के आदर्श नगर में बने रपटे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा हे। रुड़की के निवर्तमान मेयर गोरोव गोयल ने क्षतिग्रस्त हुए रपटे का मामला अपने फेस बुक पर वायरल किया था जिसे लेकर रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा आग बबूला हो गए। निवर्तमान मेयर गोयल ने रुड़की विधायक पर आरोप लगाया की श्रद्धांजलि सभा के दौरान रुड़की विधायक मेरे साथ गलत शब्दो का प्रयोग किया कहा की सुधरजा नही तो मैं तुझे सुधार दूंगा गौरव गोयल ने कहा की रुड़की विधायक ने मारने तक की धमकी दे दी गौरव गोयल ने कहा की उस बेशर्म व्यक्ति ने श्रद्धांजलि सभा की भी शर्म नही की वही पर बत्तिमीजी करने पर उतारू हो गया उन्होंने बताया की श्रद्धांजलि सभा एक शोक सभा होती है जहां पर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे व्यक्ति मृतक की आत्मा शांति के लिए शोक सभा व मोन धारण करते हे लेकिन हकीकत रपटे की वायरल वीडियो से आग बबूला हुए रुड़की विधायक ने मेरी आत्मा को परेशान करने के लिए मेरे साथ अपशब्दों का प्रयोग किया है
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..