
Tahelka news
रुड़की,,रुड़की के प्रसिद्ध तैराक डूबते को बचाने वाले मोनू जलवीर को वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष नंबरदार ने आर्थिक मदद से नवाजा उन्होंने कहा कि मोनू जलवीर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन फिर भी वह डूबते हुए को बचाने में तत्पर रहता है मोनू ने बीते दिनों नहर में डूबती हुई छात्रा को बचाया था सुभाष नंबरदार ये भी कहा कि मोनू जलवीर सैकड़ो से ज्यादा नहर में डूबने वालों को बाहर निकाल चुका है
उन्होंने बताया कि इस बहादुरी को देखकर जिले के वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने मोनू जलवीर को कई बार सम्मानित कर चुके हे और अपनी ओर से आर्थिक मदद भी की। सुभाष नंबरदार ने बताया कि मोनू जलवीर के परिवार में उनके मां-बाप जो वर्तमान में अपाहिज है और उसके छोटे बच्चे भी हैं लेकिन वह बेरोजगार है और परिवार का पालन पोषण करने में मोनू को कठिनाई का सामान कर पड़ रहा हे मोनू जलवीर ने सड़क किनारे पन्ना डालकर एक छान बना रखी है जिसमें मोनू जलवीर के माता-पिता और बच्चे उसी में अपना गुर्जर बसर करते हैं सुभाष नंबरदार ने उत्तराखंड सरकार से मोनू जलवीर की आर्थिक मदद करने की भी गुजारिश की है और क्षेत्रीय विधायक, और व्यापारियों से भी मोनू जलवीर की मदद करने को कहा है उन्होंने कहा कि थोड़ी-थोड़ी आर्थिक मदद भी मोनू जलवीर के परिवार के लिए बड़ी मदद साबित होगी
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..