Tahelka news

www.tahelkanews.com

समाज सेवी सुभाष नंबरदार ने मोनू जलवीर को आर्थिक मदद से नवाजा! सरकार से भी मदद देने को की गुजारिश..

Spread the love

Tahelka news

रुड़की,,रुड़की के प्रसिद्ध तैराक  डूबते को बचाने वाले मोनू जलवीर को वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष नंबरदार ने आर्थिक मदद से नवाजा उन्होंने कहा कि मोनू जलवीर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन फिर भी वह डूबते हुए को बचाने में तत्पर रहता है मोनू ने  बीते दिनों नहर में डूबती हुई छात्रा को बचाया था सुभाष नंबरदार ये भी कहा कि मोनू जलवीर सैकड़ो से ज्यादा नहर में डूबने वालों को बाहर निकाल चुका है

उन्होंने बताया कि इस बहादुरी को देखकर जिले के वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने मोनू जलवीर को कई बार सम्मानित कर चुके हे  और अपनी ओर से आर्थिक मदद भी की। सुभाष नंबरदार ने बताया कि मोनू जलवीर के परिवार में उनके मां-बाप जो वर्तमान में अपाहिज है और उसके छोटे बच्चे भी हैं लेकिन वह बेरोजगार है और परिवार का पालन पोषण करने में मोनू को कठिनाई  का सामान कर पड़ रहा हे मोनू जलवीर ने सड़क किनारे पन्ना डालकर एक छान बना रखी है जिसमें मोनू जलवीर  के माता-पिता और बच्चे उसी में अपना गुर्जर बसर करते हैं सुभाष नंबरदार ने उत्तराखंड सरकार से  मोनू जलवीर की आर्थिक मदद करने की भी गुजारिश की है और क्षेत्रीय विधायक, और व्यापारियों से भी मोनू जलवीर की मदद करने को कहा है उन्होंने कहा कि थोड़ी-थोड़ी आर्थिक मदद भी मोनू जलवीर के परिवार के लिए बड़ी मदद साबित होगी

About The Author