
Tahelka news
हरिद्वार,, उत्तराखंड सरकार ने विकास प्राधिकरण को बढ़ावा देने और जनता को लाभ पहुंचाने के लिए सुशासन कैंप का आयोजन किया था सुशासन कैंप 30 अप्रैल 2025 से लेकर 21 मई 2025 तक अलग-अलग स्थान पर लगाया गया जिसमें कुल 9 कैंप आयोजित किए गए। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि कैंप से जनता को अपने भवन का नक्शा पास कराने के लिए आसानी हुई सुशासन कैंप से विभाग को करोड़ों रुपए की आमदनी हुई।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्प के आयोजन के क्रम में नौवा कैम्प आज दिनांक 21 05. 2025 को मुख्यालय-हरिद्वार में किया गया। सुशासन कैम्प में विगत कैम्प के लम्बित 60 भवन मानचित्र सहित कुल 80 भवन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 79 आवासीय भवन मानचित्र तथा 01 व्यवसायिक भवन मानचित्र है। प्राप्त 80 मानचित्र आवेदन पत्रों में से कुल 08 आवासीय मानचित्र स्वीकृत किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 577 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 499 आवासीय तथा 78 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 446 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये, जिसमें 376 आवासीय भवन मानचित्र तथा 70 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा जन सहभागिता के दृष्टिगत सुशासन कैम्प का आयोजन दिनांक 30-04-2025 से प्रारंभ कर दिनांक 21-05-2025 को समाप्त किया गया इस मध्य कुल 09 कैम्प आयोजित हुए जिसमे 446 भवन मानचित्रों की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा मानचित्र स्वीकृति के मद में कुल रू 898.16 लाख की आय प्राप्त हुई। कैम्प के आयोजन में आमजन द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया जिसमें सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया का भी सहयोग प्राप्त हुआ। हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण आमजन से साथ साथ सोशल व प्रिंट मीडिया का आभार व्यक्त करता है कैम्प की सफलता के दृष्टिगत निकट भविष्य में आमजन की सुविधा हेतु पुन: इस प्रकार के कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..