Tahelka news

www.tahelkanews.com

सड़क हादसे में युवक की मौत, इकलौते बेटे को खोकर टूट गया परिवार

Spread the love

Tahelka news

एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में साधारणपुर, तहसील देवबंद, उत्तर प्रदेश निवासी कृष्णा त्यागी (28 वर्ष), पुत्र अजय कुमार की असमय मृत्यु हो गई। घटना 29 मई, बृहस्पतिवार की शाम उस वक्त हुई जब कृष्णा भगवानपुर स्थित कनिष्का लाइफ साइंसेस कंपनी से ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में इकबालपुर भट्ठे के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस को बुलाया और कृष्णा को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कृष्णा त्यागी अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। करीब तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था, और उसकी एक ढाई वर्ष की नन्ही बेटी है, जो अब अपने पिता की उंगली थामे बिना ही बड़ी होगी।

मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई। माँ बेसुध हो गईं, वहीं पिता अजय कुमार गहरे सदमे में हैं और बार-बार यही कह रहे हैं, “मेरा सहारा चला गया, अब किसके लिए जियूं?” पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वो बार-बार अपनी मासूम बेटी को सीने से लगाकर टूटे शब्दों में बस यही कह रही हैं, “अब इसे कौन पापा कहेगा?”

गांव में मातम का माहौल है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कृष्णा की सादगी और व्यवहार कुशलता के कारण गांव में सभी लोग उसे बेहद पसंद करते थे।

स्थानीय प्रशासन द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए।

About The Author