Tahelka news

www.tahelkanews.com

श्री सत्य नारायण इंटर कॉलेज में किया गया वृक्ष रोपण

Spread the love

तहलका न्यूज

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदुमपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य प्रधान विजय कुमार ने विद्यालय में स्टाफ के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया उन्होंने बताया कि पेड़ मनुष्य और पर्यावरण दोनों के लिए दुनिया के प्रमुख स्तंभ हैं। वे पानी, हवा को शुद्ध करके और बेहतर सामाजिक परिस्थितियाँ बनाकर हमें लाभ पहुँचाते हैं। वे विभिन्न प्रकार के जीवन के लिए घर उपलब्ध कराकर, हमारे वातावरण को ठंडा करके और हमारी मिट्टी को बेहतर बनाकर पर्यावरण को लाभ पहुँचाते हैं। संरक्षक डॉक्टर प्रधान विजय कुमार  कार्यक्रम अधिकारी  मुकेश कुमार द्वारा विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया तथा छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डॉक्टर प्रधान विजय कुमार  द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया कि हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखना चाहिए अगर हमारा पर्यावरण साफ स्वच्छ होगा तो हम अनेक बीमारियों से बच सकते हैं अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा अपने माता-पिता को पड़ोसियों को भी पर्यावरण के बारे में जागरूक करें इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

About The Author