tahelka news
झबरेड़ा ..थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम मौलना में करीब डेढ़ माह पूर्व सोने के कुंडल लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी हे।
लूटे गए सोने के कुंडल को भी पुलिस ने बरामद किया हे।
जानकारी देते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज इकबालपुर नितिन बिष्ट ने बताया कि वादी संदीप कुमार पुत्र नथलु राम निवासी ग्राम मोलना थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध फेरीवाले बनकर कपड़े बेचने के बहाने उनके घर में घुसकर पत्नी हिना के सोने के कुंडल लूट कर ले जाने की बाबत थाना झबरेड़ा पर तहरीर दी गई थी।
घटना की संवेदनशीलता देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना झबरेडा अजय सिंह द्वारा उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट प्रभारी चौकी इक़बालपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल ग्राम मोलना आने जाने वाले समस्त सड़क मार्ग, कस्बा झबरेड़ा देवबन्द आदि क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज़ को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज का गहनता से छानबीन किए जाने पर घटना में अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा सफेद रंग इयोन कार UP11AY1251 प्रयोग किया जाना ज्ञात हुआ। पुलिस टीम ने उक्त लीड के आधार पर घटना में शामिल व्यक्तियों की तस्दीक की। जिस पर उक्त घटना में अमजद पुत्र अब्दुल करीम सैफूल पुत्र प्रसाद निवासी गण कस्बा चरथावल थाना चौथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की संलिप्तता प्रकाश में आई।
झबरेड़ा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सैफ़ुल व अमजद उसी इयोन कार से जटोल रोड होते हुए कस्बा झबरेड़ा में अपने किसी जान पहचान वाले के पास आ रहे हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सैफूल पुत्र इरसाद निवासी मोहल्ला शेख जादगान गरबी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को मौके पर घटना में संलिप्त कार सहित मौके पर पकड़ लिया गया। सह अभियुक्त अमजद पुलिस टीम को देखकर मौके से गाड़ी से कूद कर गन्ने के खेतों में भाग गया
अभियुक्त सैफुल की तलाशी में पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा की पत्नी हीना के सोने के कुंडल भी बरामद किए गये।
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह
2. उप नि0 नितिन बिष्ट
3. हेड कांस्टेबल 338 रामवीर
4. होमगार्ड अंकित
More Stories
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस
एचआरडीए की प्रभावी कार्यवाही.. अवैध रूप से बनाए जा रहे दो अनाधिकृत भू विन्यास किये ध्वस्तीकरण..
जान लेवा हमले में बाल बाल बचे आजाद समाज पार्टी के महासचिव…पुलिस ने की जांच शुरू