Tahelka news

www.tahelkanews.com

बीडी इंटर कॉलेज में मनाई गई भारत विकास परिषद के संस्थापक जयंती.. सूरज प्रकाश जी ने अपनी दूरदर्शिता और समर्पण से भारत विकास परिषद को एक मजबूत संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Spread the love

तहलका न्यूज

भगवानपुर,,,बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर, हरिद्वार में भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी की जन्म जयंती पर उनको भाव पूर्ण ढंग से स्मरण करते हुए उनके सेवा तथा संस्कार के कार्यों के लिए याद किया गया।
*भारत विकास परिषद की मां चूड़ामणि देवी शाखा भगवानपुर द्वारा उनके जन्म जयंती पर आयोजित समारोह में बोलते हुए भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत के प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग ने कहा कि डा. सूरज प्रकाश जी ने अपनी दूरदर्शिता और समर्पण से भारत विकास परिषद को एक मजबूत और प्रभावशाली संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।*
*महासचिव संजय गर्ग ने कहा कि डा.सूरज प्रकाश जी का जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है कि हम समाज के लिए काम करें और देश के विकास में योगदान दें। डॉ सूरज प्रकाश जी की मातृभूमि और समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा अनुकरणीय है।वास्तव में डॉ सूरज प्रकाश भारत विकास परिषद के वास्तुकार थे जिन्होंने परिषद के लिए जीवन जिया और अंततः परिषद के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।*
शाखा के अध्यक्ष संजय पाल ने कहा कि उनकी जयंती के अवसर पर,हम उनके आदर्शों और मूल्यों को भावपूर्ण स्मरण करते हैं और उन्हें अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं।
परिषद के सचिव श कल्पना सैनी ने कहा कि डा. सूरज प्रकाश जी की जन्म जयंती को मानना तभी सार्थक होगा जब हम उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए समाज और देश के लिए काम करें।
इस अवसर पर परिषद के वित्त सचिव पुष्पराज सिंह चौहान व,संगठन सचिव सुधीर सैनी व,सैयद त्यागी,बृजमोहन, हर्षित,रोहित,लोकेश,अशोक, राजकुमार तथा महावीर आदि उपस्थित रहे।

About The Author