लियाकत कुरैशी
news1 express
रुड़की ;-होम क्वॉरेंटाइन किए गए एक व्यक्ति को मोहल्ले में घूमने की सजा मुकदमे के रूप में मिली है पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है रुड़की गंग नहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया राजीव वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा निवासी सैनिक कॉलोनी रुड़की 19 मार्च 2020 को मुंबई से से परिवार सहित अनुमति लेकर सैनिक कॉलोनी रुड़की अपने घर आए थे जिन्हें चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कराने के बाद 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था लेकिन राजीव वर्मा अपने घर के बाहर मोहल्ले में घूम रहा था उक्त व्यक्ति राजीव वर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी रुड़की द्वारा निर्गत विधि पूरक प्रख्यापित आदेश अधिरोपित आदेश तथा प्रतिबंधों की अवहेलना की गई जो दंडनीय अपराध है उन्होंने बताया वादी उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश चौकी प्रभारी चौकी सोत द्वारा राजीव वर्मा के खिलाफ अपराध संख्या 234/2020 धार 188 आईपीसी व धारा 51(b) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक