लियाकत कुरैशी
news1 express
रुड़की ;-होम क्वॉरेंटाइन किए गए एक व्यक्ति को मोहल्ले में घूमने की सजा मुकदमे के रूप में मिली है पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है रुड़की गंग नहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया राजीव वर्मा पुत्र शिव कुमार वर्मा निवासी सैनिक कॉलोनी रुड़की 19 मार्च 2020 को मुंबई से से परिवार सहित अनुमति लेकर सैनिक कॉलोनी रुड़की अपने घर आए थे जिन्हें चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कराने के बाद 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था लेकिन राजीव वर्मा अपने घर के बाहर मोहल्ले में घूम रहा था उक्त व्यक्ति राजीव वर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी रुड़की द्वारा निर्गत विधि पूरक प्रख्यापित आदेश अधिरोपित आदेश तथा प्रतिबंधों की अवहेलना की गई जो दंडनीय अपराध है उन्होंने बताया वादी उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश चौकी प्रभारी चौकी सोत द्वारा राजीव वर्मा के खिलाफ अपराध संख्या 234/2020 धार 188 आईपीसी व धारा 51(b) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है
More Stories
निकाय चुनाव तैयारी अंतिम पड़ाव पर 25 दिसंबर तक हो सकती हे अधिसूचना जारी,,,,सूत्र
घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार
क्यों कर दी मां के नाम जमीन,,झल्लाए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट