Tahelka news

www.tahelkanews.com

पत्नी को लेने गए दामाद की ससुर ने कर दी पिटाई दामाद ने ससुर पर लगाया जहरीली दवाई पिलाने का आरोप,,,,

Spread the love

लियाक़त कुरैशी
कलियर शरीफ:- पत्नी को लेने गए दामाद की ससुर ने पिटाई कर डाली दामाद ने अपने ससुर पर मोबाइल मोटरसाइकिल छीनना व जहरीली दवाई पिलाने का गंभीर आरोप भी लगाया सूचना पर पहुंचे दामाद के परिजनों ने युवक को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है !वही पीड़ित के परिजनों ने तहरीर पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया जिससे पीड़ित परिजन बेहद मायूस है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे है।
जानकारी के अनुसार रुड़की के सुनहरा निवासी अंकित (24)पुत्र समेरा की शादी थाना पिरान कलियर के इमलीखेड़ा चौकी अंतर्गत दरियापुर गांव निवासी 28 फरवरी 2020 को प्रियंका पुत्री प्रमोद के साथ बड़ी धूमधाम से हुई । पीड़ित युवक ने जानकारी देते हुए बताया मेरी पत्नी प्रियंका 20 दिन पहले कॉलेज की फीस जमा कराने के लिए अपने घर चली गयी थी जब में उसे लेने गया तो मेरे ससुराल वालो ने मेरी पत्नी को मेरे साथ भेजने से इनकार कर दिया और मेरे साथ मारपीट की उसके बाद मुझे ज़हरीला पद्गार्थ खिलाकर बाईक अर बैठाकर मुझे घर भेज दिया बीते रोज मेरी पत्नी कॉलेज की फीस जमा कराने गयी थी जब अंकित अपनी पत्नी को वापस लाने गया तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी । पीड़ित युवक ने पैसे उधार लेकर करीब ₹4000 कॉलेज फीस के जमा किए लेकिन फिर भी मेरे ससुर प्रमोद कुमार ने मेरी पत्नी प्रियंका को मेरे साथ भेजने से मना कर दिया और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मुझे जहरीली दवाई भी पिलाई पीड़ित ने बताया कि हमारे माता-पिता नहीं है और मेरा ससुर प्रमोद कुमार हमें परेशान करता रहता है और दहेज के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देता है पीड़ित ने यह भी कहा कि मेरी पत्नी प्रियंका का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है जब मैंने इसकी जानकारी अपने ससुर को दी तो उसने उल्टे ही मेरे साथ मार पिटाई कर दी। वही उसके परिजन ससुराल पक्ष की धमकी से डरे हुए है उसके भाई मांगेराम ने बताया शादी को चार महीने हुए है जबसे ही लड़कीं लड़के के साथ रहना नही चाहती उसका किस से अफेयर चल रहा है।वही परिजनों ने तहरीर पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने पीड़ित की तहरीर नही ली पीडितो परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है।

About The Author

You may have missed