Tahelka news

www.tahelkanews.com

घटिया निर्माण कार्यो की शिकायत मिलने पर मेयर ने दी कड़ी चेतावनी

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्रों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर उन्हें लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी के चलते कई क्षेत्रों से स्थानीय वासियों द्वारा उन्हें इसकी शिकायत प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड स्थित किए जा रहे निर्माण कार्यों में भी काफी गड़बड़ियां होने की शिकायत पर उन्होंने संज्ञान लिया है,जिसे लेकर मेयर गौरव गोयल द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों की तुरंत जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी तथा निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट कर उनके कार्यों को श्रमदान की श्रेणी में भी रखा जाएगा।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर के विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्यों को पूरा कराने की है।उन्होंने चुनाव पूर्व नगर की जनता से भी वादा किया था कि विकास कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के आधार पर पूरा कराए जाएंगे।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निर्माण कार्यों के मध्य एवं संपन्न होने पर उनके द्वारा मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा तथा कार्य निरीक्षण के पश्चात ही ठेकेदारों के कार्य का भुगतान किया जाएगा।स्थानीय लोगों की देखरेख में किए जा रहे कार्यों को पूरा किया जाएगा ताकि निर्माण होने वाले कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना आए।कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग ना हो।उन्होंने यह भी कहा कि जिन ठेकेदारों के द्वारा गुणवत्ता के आधार पर निर्माण होने वाले कार्यों को पूरा कराया जाएगा उनको निगम की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

About The Author

You may have missed