लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा :-विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हथियताल में जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि तथा वरिष्ठ समाज सेवी सुखमेन्द्र बाल्मीकि ने ग्रामवासियो के साथ ₹8लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का फीता काटकर शिलान्यास किया जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि ने कहा कि मुझ पर भरोसा करके क्षेत्र की जनता ने मुझे जिले की पंचायत में भेजा था में उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रही हूं उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों के आशीर्वाद से आगे भी जनता की सेवा करती रहूंगी एक सवाल के जवाब में जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि कहा कि क्षेत्र में विकास होगा तो जनता भी जागरूक होगी धरातल पर विकास कार्य होना जरूरी है उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी हो तो मुझसे शिकायत जरूर करें और खड़े होकर कार्य कराना हम सबकी जिम्मेदारी है सपना बाल्मीकि ने कहा जब तक सांस है मैं जनता की सेवा करती रहूंगी।

More Stories
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ