लियाक़त कुरैशी
रुड़की;-रुड़की लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सत्यवीर सिंह त्यागी 31अगस्त 2020 को सेवानिवृत्त हो गए हैं इस मौके पर लोनिवि अधिकारियों तथा ठेकेदारों और उनके सुभ चिंतको ने उन्हें बुके भेंट कर साल उढ़ाकर तथा मालाए पहनाकर शुभकामनाएं दी
उनके कार्यकाल में किये गए कार्यो की सराहना भी की लोनिवि अधिकारियों ने कहा हमारे अधिशासी अभियंता सत्यवीर त्यागी की व्यवहारिकता और उनके द्वारा परिवार की तरह डिवीजन को लेकर चलने की बात सदा याद रहेंगी लोनिवि अधिकारियों ने कहा कि हमें अधिशासी अभियंता सत्यवीर त्यागी जी से बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने हमें छोटा भाई मानकर हमारे कार्य में सहयोग किया और हमें यह महसूस नहीं होने दिया कि वह हमारे उच्च स्तर के अधिकारी हैं
सहायक अभियंता विजय मोघा ने बताया के अधिशासी अभियंता सत्यवीर त्यागी ने रुड़की लोक निर्माण विभाग कार्यालय में 10 मार्च 2019 को चार्ज लिया था जिनका कार्यकाल 1 वर्ष 5 महीने 22 दिन बड़े सम्मान के साथ बीता उन्होंने कहा उनके आने से पहले पूरी डिवीजन धराशाई की तरह पड़ी हुई थी उन्होंने मेहनत करके पूरी कॉलोनी लोनीवी मुख्यालय और गेस्ट हाउस में रंग रोगन का कार्य करा कर चार चांद लगा दिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों की इस प्रेम और स्वभाव देखकर सेवानिवृत्त हुए अधिशासी अभियंता सत्यवीर सिंह भावुक हो गए और उन्होंने कहा की डिवीजन हमारी संपत्ति नहीं है बल्कि यह हमारी जननी है हमें अपनी डिवीजन के साथ ईमानदारी से काम करना है और धरातल पर आकर कार्य करना है जिससे जनता जनार्दन खुश हो जाए उन्होंने कहा कि आप मार्ग का निर्माण करते हैं
आप अपने ऐसे चरित्र का निर्माण करें जिससे जनता जनार्दन खुश हो और आपको याद करती रहे मेरी तरह एक समय हम सबका आएगा वह समय सेवानिवृत्ति का होगा क्योंकि कार्य करते हुए पता नहीं लगा कि यह समय कब गुजर गया उन्होंने कहा कि मैंने पूरे 38 वर्ष विभाग को सेवाएं दी है सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता सत्यवीर सिंह त्यागी ने कहा कि 2008 में मुझे सहायक अभियंता के रूम में कार्य करने का मौका मिला तथा अक्टूबर 2018 में मुझे अधिशासी अभियंता के रूप में कार्य करने का मौका मिला उन्होंने कहा मेरे संपूर्ण कार्यकाल में मुझे बहुत अच्छे अधिकारी मिले और बहुत ही अच्छा उनका सहयोग मिला राजनीतिक नेताओं का सहयोग मिला और मीडिया बंधुओं का भी मुझे भरपूर सहयोग मिला एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर एक विधायक चाहता है कि मेरे क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य हो सभी विधायकों के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य कराएं उन्होंने कहा कि मेरी तरह मेरे अधिकारियों को आप सबका सहयोग अच्छी तरह मिले ।इस मौके लोनिवि अधिकारी सहायक अभियंता अभियंता लेखा जोखा अधिकारी और ठेकेदार मुनेश त्यागी भूप सिंह राजबीर त्यागी शहजाद खान सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे
More Stories
10 नवंबर को इनर व्हील क्लब रुड़की के सौजन्य से भार्गव नरसिंह होम में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर,
आरोपी बैंक मैनेजर को झबरेड़ा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार, बैंक मैनेजर ने किसानों के साथ रचा था षड्यंत्र
किसानों के साथ षड्यंत्र में शामिल 02 अधिकारियों को पुलिस ने दबोचा, बैंक मैनेजर सहित 3आरोपियों की तलाश जारी..