
इमरान देशभक्त
रुड़की शबे बरात की रात कोई तो त्योहार नहीं बल्कि इबादत की रात कहलाती है इस रात में सारी दुनिया के मुसलमान जागकर अमन और शांति की दुआ मांगते हैं बताया जाता है ईसी रात में अगले 1 साल तक अल्लाह ताला( ईश्वर) सभी जानदार चीजों के कार्यकारिणी का कोरम पूरा कर देते हैं इस रात में सभी मुसलमान मस्जिदों में जाकर इबादत करते हैं औरतें घरों में रात को जागकर रहमत की दुआ मांगती हैं शबे बरात यानी गुनाहों से माफी की रात। मुसलमान मस्जिदों,खानकाओं और घरों में पूरी रात इबादत कर खुदा बंद करीम से मगफिरत (मुक्ति) गुनाह से माफी की दुआएं मांगी।जामा मस्जिद रुड़की में छोटे-बड़ों ने कुरान की तिलावत की और नमाजें पढ़ी।
उलेमाओं ने इस बाबत रात भर रोशनी डालते हुए कहा कि इस रात में अल्लाह ताला फरमाता है कि कोई है जो अपने गुनाहों की माफी मांगे।मगफिरत की दुआ मांगे।मैं हर बंदे की दुआ कबूल कर लूंगा।इस रात में सभी मुसलमान पूरी रात इबादत करते हैं और कब्रिस्तान में जाकर मगफिरत की दुआ भी करते हैं।जामा मस्जिद में मौलाना अरशद काजमी,मुफ्ती मोहम्मद सलीम व मौलाना अजहर उल हक ने इस रात की फजीलत पर अपने बयान ने कहा कि यह इबादत की रात है।शबे बरात के बाद पवित्र रमजान का महीना शुरू होगा जो सब्र का महीना है।रोजे के जरिए अल्लाह अपने बंदों को अजमाता है।हमें शबे बरात के दिन हर बुराई से तौबा कर नेक रास्ते पर चलने और सच्चाई के रास्ते पर चलकर अपनी जिंदगी गुजारनी चाहिए।
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन