![](https://www.tahelkanews.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210330-WA0010-1024x576.jpg)
लियाक़त कुरेशी
इकबालपुर– 30 मार्च की शाम को इकबालपुर में होने जा रहे एक शाम शहीदों के नाम मुशायरे में आश्रम व मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा तथा विधवा महिलाओं, विकलांग बच्चों को भी आर्थिक सहयोग से नवाजा जाएगा मुशायरा के आयोजक व डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया इकबालपुर में होने वाले मुशायरा में दूरदराज से बड़े-बड़े कवी और शायर तशरीफ ला रहे हैं जो अपनी कविता और शायरी से जनता को समझाने का काम करेंगे मोहम्मद आदिल ने बताया की इस मौके पर आश्रम तथा मदरसे के बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा मोहम्मद आदिल ने ये भी बताया मुशायरा में विकलांग बच्चों तथा विधवा महिलाओं को भी आर्थिक सहयोग से नवाजा जाएगा उन्होंने कहा कि आश्रमों में गरीब बच्चे रहते हैं जिनका कोई नहीं होता तथा आश्रम संस्था ही उन बच्चों का पालन पोषण कर पढ़ाई का खर्चा उठाती है और इसी तरह मदरसे के अंदर भी 50 %बच्चे चंदे पर ही आधारित है इसी को देखते हुए आज मुशायरा के दौरान आश्रम तथा मदरसे और विकलांग बच्चों और विधवाओं आर्थिक सहयोग का महत्व दिया जाएगा उन्होंने सभी से अपील की है कि आज शाम को होने वाले एक शाम शहीदों के नाम मुशायरे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और शायरों शायरी तथा कविताओं का लुत्फ उठाए—
More Stories
विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मांगे वोट
हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी
चुनाव संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस अलर्ट,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी दारू