
लियाक़त कुरेशी
इकबालपुर– 30 मार्च की शाम को इकबालपुर में होने जा रहे एक शाम शहीदों के नाम मुशायरे में आश्रम व मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा तथा विधवा महिलाओं, विकलांग बच्चों को भी आर्थिक सहयोग से नवाजा जाएगा मुशायरा के आयोजक व डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया इकबालपुर में होने वाले मुशायरा में दूरदराज से बड़े-बड़े कवी और शायर तशरीफ ला रहे हैं जो अपनी कविता और शायरी से जनता को समझाने का काम करेंगे मोहम्मद आदिल ने बताया की इस मौके पर आश्रम तथा मदरसे के बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा मोहम्मद आदिल ने ये भी बताया मुशायरा में विकलांग बच्चों तथा विधवा महिलाओं को भी आर्थिक सहयोग से नवाजा जाएगा उन्होंने कहा कि आश्रमों में गरीब बच्चे रहते हैं जिनका कोई नहीं होता तथा आश्रम संस्था ही उन बच्चों का पालन पोषण कर पढ़ाई का खर्चा उठाती है और इसी तरह मदरसे के अंदर भी 50 %बच्चे चंदे पर ही आधारित है इसी को देखते हुए आज मुशायरा के दौरान आश्रम तथा मदरसे और विकलांग बच्चों और विधवाओं आर्थिक सहयोग का महत्व दिया जाएगा उन्होंने सभी से अपील की है कि आज शाम को होने वाले एक शाम शहीदों के नाम मुशायरे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और शायरों शायरी तथा कविताओं का लुत्फ उठाए—
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन