लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा: झबरेड़ा थाने के सामने बीते दिनों कोविड-19 केयर अस्पताल के उद्घाटन में पहुंचे पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने अपनी 1 माह की पेंशन करीब 58000- कोरोनावायरस मरीजोंकी देखभाल हेतु सेंटर को दान किए थे और कहां था क्षेत्र वासियों के लिए कोविड-19 केयर सेंटर मील का पत्थर साबित होगा झबरेड़ा में थाने के सामने स्थित संजीवनीअस्पताल के ट्रस्टी डॉ दिनेस त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में जो भी कोरोंना पेसेंट है उनसे अपील है कि यदी उनके पास आयुष्मान कार्ड है तो अस्पतालप में उनके रहने खाने व दवाई की व्यवथा है साथ ही कहा कि कई बार घरों में सावधानी न रखने पर परिवार के अन्य लोगो के संक्रमित होने का खतरा होता हैं इसलिए कोरोना की चैन तोड़ने के लिए अस्पताल पर आकर उपचार कराये साथ ही उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र का पहला कोविड सेंटर है

यहाँ मरीजो की देखभाल उपचार समुतीत प्रबंध है उनहोने कहा होम आइसोलेशन में रहे ताकि पूरा परिवार बीमार न हो सके वही अस्पताल के सीईओ डॉ राकेस त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना महामारी बेहद गंभीर है इसे हल्के म न ले और अधिक जांच कराए तथा पोसिटिव व्यक्ति संजीवनी प्रज्ञा/अस्पताल में अपना उपचार कराये साथ ही प्रज्ञा अस्पताल परिवार में गणमान्य लोगों से आह्वान कीया की पूर्व विधायक चौधरी यशवीर का अनुसरण करते हुए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कोविड सेण्टर को चलने में सहयोग दे ताकि क्षेत्रीय जनता कोरोना मुक्त हो सके अब तक पूर्व विधायक यशवीर सिंह द्वारा दी गयी धन राशि से तीन कोरोना मरीजो का इलाज हो चुका है

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन