लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:- रुड़की से थाना झबरेड़ा ड्यूटी पर जा रही महिला दरोगा से नीलगाय टकरा गई जिससे महिला दरोगा नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह दरोगा को संभाला और पुलिस को सूचना दी!
जानकारी के अनुसार महिला दरोगा अंशु चौधरी करीब 7माह से थाना झबरेड़ा में तैनात है रोज की भांति वह रुड़की से सुबह के समय थाना झबरेड़ा अपनी स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थी जैसे वह लाठरदेवा शेख के पास पहुंची तो अचानक जंगल की ओर से आई नीलगाय महिला दरोगा की स्कूटी से टकरा गई जिससे महिला दरोगा नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह महिला दरोगा को संभाला और सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने महिला दरोगा को उठाकर करौंदी के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि नीचे गिरने से महिला दरोगा के सिर में चोट आई है

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..