कुर्बान के हक में हुआ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चुनाव
लियाक़त 7500007413
रुड़की:-ग्राम सालियर में हुए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव कुर्बान के हक में हुआ चुनाव के दौरान 4 ग्राम वासी सस्ते गल्ले की दुकान लेने के हक में थे लेकिन ग्रामीणों ग्रामीणों का अधिक मत कुर्बान के हक में हुआ जिससे ब्लॉक अधिकारियों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का सर्टिफिकेट कुर्बान के नाम दिया जानकारी हो कि ग्राम सालियन में सस्ते गल्ले की दो दुकाने हैं जिनमें एक दुकान इरफान नामक व्यक्ति के नाम थी जिसकी सरकारी नौकरी लग जाने के कारण दूसरी दुकान संबंधित अधिकारियों ने राशिद मलिक के नाम और अटेच कर दी थी राशिद मालिक के नाम सालों से अटेच चल रही दुकान को लेकर ग्रामीणों को ऐतराज होने लगा ग्रामीणों की आवाज पर सरकार ने 21 अक्टूबर 2021 को एक बैठक कर ग्रामीणों हस्त्ताक्षर कराए जिसमें कोरम पूरा नहीं हो सका दोबारा 8 दिसंबर को ब्लॉक अधिकारियों ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर लिए लेकिन कौरम तो पूरा हो गया किसी कारण वंश उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पिछले 8 दिसंबर को चुनाव रद्द करा दिया गया था 6 जनवरी को उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार ब्लाक अधिकारियों ने ग्राम सालियर के प्राइमरी विद्यालय में पहुंचकर ग्राम वासियों बुलाकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव कराया जिसमें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान लेने वाले कुर्बान, मुजस्सिम ,हरि सिंह, साकिर 4 नामांकन प्राप्त हुए, ग्रामीण जनता ने कुर्बान को 5 अट्ठारह मत दिए मुजस्सिम को 411मत हरि सिंह को 311मत व शाकिर को एक मत दीया कुर्बान अहमद का कहना है जिस तरह ग्रामीण जनता ने मुझ पर ईमानदार होने का भरोसा किया है में भी पूरी तरह अपने ग्रामीणों के भरोसे पर खरा उतरूंगा ओर 30 दिन तक सरकारी राशन वितरित करने का काम करूंगा

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश