सुख, दु:ख में साथ खड़े होकर जीत लेते हैं लोगों के दिलों को हम वो खुशमिजाज प्रत्यासी है जिन का चर्चा नहीं होता :-आदित्य बृजवाल
लियाक़त
झबरेड़ा:- सुख दुख में साथ खड़े होकर जीत लेते हैं जनता के दिलों को हम वह खुशमिजाज हैं जिन का चर्चा नहीं होता यह कहना है बसपा के प्रत्याशी आदित्य बृजवाल का झबरेड़ा से बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल पिछले कई माह से लगातार क्षेत्र की जनता के बीच में जाकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं झबरेड़ा की जनता का कहना है कि आदित्य बृजपाल लगातार घर घर संपर्क कर रहे हैं ओर लोगो के सुख दुःख में लगातार खड़े दिखाई देते है इसलिए उनकी छवि उनके मिजाज को देखकर बनती जा रही है क्षेत्रीय जनता का कारवां आदित्य बृजवाल के साथ बनता जा रहा है
आदित्य बृजवाल का जनसंपर्क तेजी के साथ लगातार बढ़ रहा है जहां भी रहे जा रहे हैं युवा बुजुर्ग उनके स्वागत को लेकर खड़े रहते है आदित्य बृजवाल ने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है कि वह आने वाले मतदान की तिथि को बसपा प्रत्याशी के हक में वोट करें ताकि क्षेत्र का विकास भरपूर तरीके से हो सके उन्होंने भाजपा कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया कहा कि पिछले विधायक ने सिर्फ उद्घाटन कीये है ना कि धरातल पर कोई कार्य किया है उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा है कि मुझे एक बार मौका जरूर दें ताकि क्षेत्र का विकास भरपूर तरीके से हो सके।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन